क्या तेजस्वी होंगे बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस? देखें राहुल गांधी का जवाब aajtak.in नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025, अपडेटेड 8:08 AM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल बिहार में चुनाव से पहले सियासी संग्राम जारी है. महागठबधन की वोटर अधिकार यात्रा के बीच राहुल गांधी से तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. राहुल गांधी ने गठबंधन में “पार्टनरशिप” और “म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट” की बात कही.
Source link
