ट्रंप ने पिछली मुलाकात में जेलेंस्की को लगाई थी फटकार



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले व्हाइट हाउस ने पूछा है कि क्या यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की सोमवार को ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में होने वाली बैठक के दौरान सूट पहनने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ कई यूरोपीय नेता भी मौजूद रहेंगे. एक्सियोस की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

सूट को लेकर अमेरिका में चर्चा

व्हाइट हाउस में मार्च में हुई राष्ट्रपति ट्रंप से पिछली मुलाकात के दौरान जेलेंस्की की ड्रेस का मामूली मुद्दा बड़े विवाद का विषय बन गया था, जिसे बाद में अधिकारियों ने इसे कूटनीतिक गलती बताया था. इस साल जब ट्रंप और ज़ेलेंस्की की ओवल ऑफिस में मुलाक़ात हुई, तो माहौल गरमा गया. उस मुलाक़ात के दौरान एक रिपोर्टर ने ज़ेलेंस्की से यह भी पूछ लिया कि उन्होंने सूट क्यों नहीं पहना.

सम्बंधित ख़बरें

ये भी पढ़ें: जेलेंस्की की मेजबानी को तैयार राष्ट्रपति ट्रंप, यूक्रेन को वैश्विक मदद देने में अमेरिका सबसे आगे

बीबीसी के मुताबिक रिपोर्टर ने पूछा, ‘आप सूट क्यों नहीं पहनते? आप इस देश के सर्वोच्च पद पर हैं, और फिर भी सूट पहनने से इनकार करते हैं. क्या आपके पास सूट है? बहुत से अमेरिकियों को इस बात से परेशानी है कि आप इस पद की गरिमा का सम्मान नहीं करते. ज़ेलेंस्की ने बाद में व्यंग्य किया था कि रूस से जंग खत्म होने पर वह यह ड्रेस पहनेंगे.

पिछली मुलाकात में लगाई थी फटकार

इससे पहले हुई बैठक के दौरान, ज़ेलेंस्की अपनी विशिष्ट मिलिट्री स्टाइल की ड्रेस में ट्रंप से मिले थे, यह ड्रेस यूक्रेन के युद्धकालीन लचीलेपन का प्रतीक बन गयी थी, लेकिन कथित तौर पर इससे ट्रंप काफी नाराज हो गए थे. उनका अभिवादन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आज वह पूरी तरह तैयार होकर आए हैं,’ इस तंज ने पहले से ही तनावपूर्ण बातचीत को और तनावपूर्ण बना दिया था.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के साथ हॉट टॉक की कड़वी यादों के साथ US पहुंचे जेलेंस्की, अमेरिका ने कहा- क्रीमिया भूल जाए यूक्रेन!

लेकिन इस बार यूक्रेनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान सूट पहन सकते हैं, क्योंकि पिछले बार जेलेंस्की की ड्रेस अमेरिका से लेकर यूक्रेन तक विवाद का विषय बन गई थी. पिछले बैठक के दौरान जेलेंस्की को मिलिट्री स्टाइल की ड्रेस न पहनकर आने की हिदायत भी दी गई थी. 
—- समाप्त —-



Source link