उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर घने कोहरे की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए. जिससे कई लोग घायल हो गए. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से किनारे कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. और पढ़ें
मामला बंबावड़ बादलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हादसे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कई कार और ट्रक एक दूसरे से भिड़े हुए हैं. जबकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को हटवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शीतलहर से नहीं राहत, यूपी समेत इन राज्यों में घना कोहरा, हफ्ते भर के मौसम पर आया ये अलर्ट
सम्बंधित ख़बरें
एक के बाद एक टकराए दर्जनों वाहन
पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के चलते वाहनों के ड्राइवरों को देखने में परेशान हो रही थी. ऐसे में एक के बाद एक दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए. जिससे कई लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: हाईवे पर आगे… जानवर, कोहरा या खतरनाक मोड़! ‘एक्सीडेंट प्रोन’ एरिया से पहले मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट
वहीं, हादसे में घायल एक ड्राइवर ने बताया कि कोहरा घना था. ऐसे में उसे कुछ दिख नहीं रहा था. ऐसे में उसकी गाड़ी आगे खड़ी एक गाड़ी से टकरा गई. जिसके बाद कई अन्य वाहनों ने उसके गाड़ी में टक्कर मार दी.
—- समाप्त —-
Source link
