एक्टिंग से रजनीकांत का ब्रेक (Photo: ITG)



इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत बीते 50 साल से एक्टर लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. लेकिन अब उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. ये फैसला उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

जानकारी के मुताबिक सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लिया है और अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं.

एक्टिंग से लिया रजनीकांत ने ब्रेक दरअसल चकाचौंध से दूर साधारण जीवन जीते हुए उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इनमें से एक तस्वीर में वे सड़क किनारे पत्तल पर सादगी से भोजन करते दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को रजनीकांत ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने स्वामी दयानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की. व इस दौरान रजनीकांत ने गंगा तट पर ध्यान लगाया और गंगा आरती में भी भाग लिया.

सम्बंधित ख़बरें

साधारण कपड़ों में दिखे रजनीकांतरजनीकांत के सफर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. लोग उनकी सादगी की तारीफ भी कर रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि एक्टर सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहने नजर आए. इस तस्वीर को देख लोग रजनीकांत के सिंपलसिटी की तारीफ कर रहे हैं. 

आध्यात्मिक यात्रा पर निकले रजनीकांत, सड़क किनारे पत्तल पर खाया खाना…सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने अभिनय से कुछ समय का ब्रेक लिया है और अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं। चकाचौंध से दूर साधारण जीवन जीते हुए उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर… pic.twitter.com/tia7yV8ohk
— AajTak (@aajtak) October 5, 2025

किस फिल्म पर काम कर रहे रजनीकांत?रजनीकांत को हाल ही में साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में देखा गया था. इस फिल्म ने धुआंधार कमाई करते हुए कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे.  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा  नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, रचिता राम, उपेंद्र और आमिर खान भी दिखाई दिए थे.

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत इन दिनों नेल्सन दिलीप कुमार की फिल्म ‘जेलर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं खबर है कि रजनीकांत ने पुष्टि की कि कमल हासन के साथ एक फिल्म पर काम चल रहा है.  
—- समाप्त —-



Source link