अमेरिकी बाजार में महंगे होंगे भारतीय उत्पाद, देखें US टॉप 10 AI सना नई दिल्ली, 28 अगस्त 2025, अपडेटेड 12:39 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ लागू हो गया है. इसकी वजह से अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पाद महंगे हो जाएंगे. ट्रंप के इस कदम से भारत का निर्यात प्रभावित होगा. देखें US टॉप 10.
Source link
