अमेरिका में भारतीय का सिर कलम, क्या है नस्लीय नफरत का सच? देखें aajtak.in नई दिल्ली, 12 सितंबर 2025, अपडेटेड 11:00 PM IST फेसबुक टि्वटर कैंसिल अमेरिका के ईस्ट डैलास इलाके में एक भारतीय नागरिक चंद्रमौली नागमलैया की सिर काटकर हत्या कर दी गई. यह घटना 11 सितंबर को हुई. एक खराब वाशिंग मशीन को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद एक कर्मचारी ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस घटना पर अमेरिका में उस तरह का गुस्सा नहीं दिख रहा है जैसा दिखना चाहिए. वहाँ की मीडिया इसे एक सामान्य अपराध या वर्कप्लेस विवाद बताकर आगे बढ़ रही है. सवाल उठ रहा है कि ‘क्या भारत के लोग इसलिए अमेरिका जाते हैं कि वहाँ उनका सिर काटकर उनकी हत्या कर दी जाए?’
Source link
